मायावती ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुद्दों और सरकारी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू राष्ट्र सम्बंधी बयान दिए जा रहे हैं।
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुद्दों और सरकारी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू राष्ट्र सम्बंधी बयान दिए जा रहे है। मायावती ने आज सिलसिलेवार एक बाद एक तीन ट्वीट करते हुए हमला बोला है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलंत समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा।
चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक
बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती। जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव? चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक।
इस बीच,उत्तर प्रदेश में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश है।