माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

माघी पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों शृद्धालुओ ने बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट प गंगा में आस्था की डुबकी लगायी |

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करते शृद्धालु

चहनियां, चंदौली | । स्नान दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। माघी पूर्णिमा का लोगो ने परम्परा का निर्वहन किया । घरों में भी पूजन अर्चन हुआ ।

 धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि माघ पूर्णिमा के दिन स्नान व पूजन अर्चन से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है । भगवान वासुदेव की कृपा से व्यक्ति को सुख ,सौभाग्य,धन व संतान की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है । माघ मास भगवान बिष्णु को अति प्रिय है । शास्त्रों के अनुसार श्री हरि गंगा जल में वास करते है ।  इसलिए इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है । 

यह पूरे माघ महीने के स्नान,दान,पुण्डय,जाप एवं तप का आखिरी दिन है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन चंद्रदेव अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर पृथ्वी पर अमृत की वर्षा करते है । इस दिन मां सरस्वती के स्वरूप ललिता महाविद्या की जयंती भी है । इसी दिन महान संत गुरु रविदास का भी जन्म हुआ था । होली से एक महीने पूर्व इस पूर्णिमा पर ही होली का डांडा लगाया जाता है । 

आज के दिन किया गया स्नान समस्त रोगों का नाश करके दैहिक,दैविक व भौतिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है । इन्ही परम्पराओ का निर्वहन करते हुए रविवार को सैकड़ो लोगो ने स्नान दान किया । स्नान दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया । स्नान के पश्चात लोग घाट पर ब्राम्हणों व भिक्षुओं को दान किया । 


घरों में भी विधिवत ब्राम्हणों के द्वारा पूजन अर्चन किया । मंदिरों में भी पूजा किया गया । लोगो की मदद के लिए गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के लोग मदद करते रहे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.