Lucknow : सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

Lucknow : सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। पूरे दिन डांस, सान्ग और सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई दी।

सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

👉कालेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मिश्रा ने कहा - विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया, बच्चों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए दियाआशीर्वचन 


लखनऊ। राजधानी स्थित सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। पूरे दिन डांस, सान्ग और सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई दी। 


 
फेयरवेल फंक्शन के मौके पर आशीर्वचन देते कालेज की प्रिंसिपल मैडम प्रेरणा मिश्रा ने कहा कि विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिससे छात्र-छात्राएं अपने जीवन की पढ़ाई के भविष्य की सीढ़ियों की ऊंचाई पर चढ़ते हुए पार कर लेते हैं। आज 11वीं की कक्षा के बच्चे सीनियर को विदाई दे रहे हैं, कल उनको उनके जूनियर फेयरवेल फंक्शन कर विदा करेंगे। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। 



 
उन्होंने विदा होने वाले छात्र-छात्राओं के फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आशीर्वचन दिया। इस मौके पर कालेज के चेयरमैन मनीष मिश्रा ने बच्चों को  आगे बढ़ने के लिए शॉर्टकट रास्ते बजाए कठिन परिश्रम के मार्ग को अपनाने को सीख दी। उन्होंने आगे कहा कि एकाग्रचित होकर परिश्रम के साथ कठिन पढ़ाई हो अथवा अन्य कोई भी कार्य हो, उसकी हर क्षेत्र में जीत की गांरंटी हो जाती है।

सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

पूरे दिन फेयरवेल में बच्चों ने खूब नाचे गा। छात्राओं ने डांस से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने खूब तालियां बजायी। कार्यक्रम का संचालन सुमित सर ने किया। इस मौके पर गुड़िया मेम, कविता मेम, स्वीटी पटेल, रीना मेम, रेनू मेम,अशोक सर, अनिल सर, प्रिया, रूबी आदि कालेज का पूरा स्टाप और 11-12 वीं कक्षा के बच्चे रहे। 

सुभाष चंद्र बोस इंटर एकेडमी में फेयरवेल फंक्शन में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.