राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स के पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स के पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स के पंच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें  प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 


अलीम हाशमी, नौगढ़ / चंदौली । राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स के पंच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 


उद्घाटन के अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षुओं को शुभकामना देते हुए पूर्ण अनुशासन में रहकर रोवर्स रेंजर्स की विधाओं को सीख कर उसकेे माध्यम से देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। 

तत्पश्चात कुमारी निशा एवं गुंजा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस क्रम में अतिथियों का स्वागत स्कार्फ एवं वेज अलंकरण से करने के पश्चात रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षकों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण शिविर का संचालन रोवर्स प्रभारी  शीतला प्रसाद सिंह रेंजर्स प्रभारी रमेश चंद्र एवं भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के रतन जयसवाल एवं सुश्री साक्षी गुप्ता ने किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी अतिथि गण एवं पत्रकार गण सहित महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.