सड़क सुरक्षा माह के समापन पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले हुए सम्मानित

सड़क सुरक्षा माह के समापन पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले हुए सम्मानित

सड़क सुरक्षा माह के समापन पर यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज में तत्परता दिखाने वाले चिकित्सक, ड्राईवर एवं लोगों को जागरूक करने वाले समाजसेवी को सम्मानित किया।


By - अभिषेक / जमानियाँ / गाजीपुर। सड़क सुरक्षा माह के समापन पर यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के ईलाज में तत्परता दिखाने वाले चिकित्सक, ड्राईवर एवं लोगों को जागरूक करने वाले समाजसेवी को सम्मानित किया गया।

जिसमें बरूइन ग्राम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रभात अग्रहरी को एआरटीओ राम सिंह ने स्मृति चिन्ह व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। डॉ० अग्रहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरुइन में 15 दिसम्बर को कार्यभार ग्रहण किये थे। अपने कर्म के प्रति गम्भीर रहकर निरंतर कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को सही समय पर ईलाज कर नया जीवन दिया।


ज्ञात हो 05 जनवरी से 04 फरवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन यातायात पुलिस द्वारा जिले भर में चलाया गया। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के सभी थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.