प्रधानमंत्री ने दो दिन में दस लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर डाक विभाग को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने दो दिन में दस लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर डाक विभाग को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन में दस लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर डाक विभाग को बधाई दिया है | 


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन में दस लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर डाक विभाग को बधाई दियाहै। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि इससे लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। 

प्रधानमंत्री ने यह बात केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्वीट के जवाब में कही है। बता दें कि डाक विभाग ने दो दिन 9 और 10 फरवरी कोअभियान चला कर पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना खाते खुलवाने का अभियान चलाया था। 


आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'अमृतपेक्स' का आयोजन 11 से 15 फरवरी तक किया जायेगा। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.