भोजापुर स्थित बृजनंदनी कांवेट स्कूल में इंटर की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी छात्राओं को बेहतर पठन पाठन के लिये सम्मानित किया गया
सकलडीहा, चन्दौली | भोजापुर स्थित बृजनंदनी कांवेट स्कूल में इंटर की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी छात्राओं को बेहतर पठन पाठन के लिये सम्मानित किया गया।
Brijnandani Convent School Farewell Ceremony को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक डॉ अखिलेश अग्रहरि ने कहा कि छात्रों की सफलता ही शिक्षकों की पूंजी और सम्मान है। शिक्षक हमेशा बगैर भेदभाव के छात्रो को समान शिक्षा देता है। शिक्षक सभी छात्रों का भविष्य निर्माता होता है। इस लिये सभी छात्र और छात्राओं को शिक्षक के सम्मान में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिये।
प्रिंसिपल डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बच्चों को कहा कि ये विदाई समारोह अंत नहीं अपितु आगे के जीवन के लिए एक शुरुआत है। सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता की कामना की ।
अंत में कक्षा 11 की छात्राओं ने 12वीं की सभी छात्राओं को सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस मौके पर शिक्षक जेबा, मंजु, धर्मेंद्र, अमित, विनोद, चंदन, राजीव, संध्या, देवेंद्र ऋषिका, शाश्वत, आदर्श, आशीर्वाद, शुभम्, अंजलि, सुनैना, श्रृष्टि, ख़ुशी, नम्रता, अनुष्का, हिमांशु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुकर एवं नंदिनी ने किया