केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2023 पेश किया। इस बजट पर बसपा सुप्रीमों की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा-झूठी उम्मीदें किस लिए ?
लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को लोकसभा में आम बजट 2023 पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है।
केंद्रीय बजट 2023-24 पेश होने के बाद ही बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई है। इसके साथ ही आम बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं हैं। आम बजट पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट पर लिखा-झूठी उम्मीदें किस लिए ?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार चार ट्वीट किया |