डीएम ईशा दुहन के निर्देश में 'चलो- चन्दौली' प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क-जन चौपाल अभियान के तहत जमालपुर ग्राम सभा में चौपाल का आयोजन किया गया।
चहनियां, चन्दौली। डीएम ईशा दुहन के निर्देश में 'चलो- चन्दौली' प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क-जन चौपाल अभियान के तहत विकास खंड चहनिया के जमालपुर ग्राम सभा में चौपालों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक व खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की लोगों को जानकारी दिया । जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास परियोजना, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, आपूर्ति विभाग,पशु चिकित्सा,आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनोज पाठक व खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया। इस दौरान सकलडीहा एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित संबंधित योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक होना चाहिए ताकि सरकार द्वारा संचालित संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
वहीं ग्रामीणो की शिकायतों पर एसडीएम ने लेखपाल को गांव में चकमार्ग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश देते हुए ग्राम सभा में कराये गये कार्यों का सचिव व ग्राम प्रधान से पूरी जानकारी ली।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी रितेश कुमार, पशु चिकित्सा प्रभारी मनोज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विद्या यादव मनोज कुमार, ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव, दशरथ सोनकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।