Chandauli News : परियोजना की टीम ने शहाबगंज कस्तूरबा व बीआरसी का किया निरीक्षण

Chandauli News : परियोजना की टीम ने शहाबगंज कस्तूरबा व बीआरसी का किया निरीक्षण

गोविंद बल्लभ पंत विज्ञान संस्थान प्रयागराज की टीम ने जनपद के शहाबगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया |

परियोजना की टीम ने शहाबगंज कस्तूरबा व बीआरसी का किया निरीक्षण

चंदौली। गोविंद बल्लभ पंत विज्ञान संस्थान प्रयागराज की टीम ने जनपद के शहाबगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज का निरीक्षण किया, जहां अभिलेखों की जांच कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं बच्चों के पठन-पाठन वह रहन-सहन खान - पान के बारे में भी जानकारी प्राप्त किय। 

 परियोजना की टीम अशोक कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सबसे पहले आवासीय बालिका विद्यालय कस्तूरबा गयी , फिर वहां परिसर की साफ-सफाई बालिकाओं के रहने के स्थान के साथ पठन-पाठन खेलकूद के स्तर के बाबत जानकारी ली।  वही कक्षाओं में जाकर छात्राओं से उनकी समस्याओं पढ़ाई कर बारे में पूछताछ की शैक्षणिक माहौल ठीक-ठाक है कि नहीं, इसके बारे में भी बालिकाओं से पूछताछ किय।  

बालिकाओं से बारी-बारी हिंदी-अंग्रेजी-गणित के बारे में पूछा, जिनके जवाब से टीम के सदस्य संतुष्ट दिखाई दिए तत्पश्चात ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंचे।  जहां पत्रावली के रखरखाव के बाबत नियुक्त कर्मचारियों से पूछताछ किया गया । 

जांच टीम ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति कक्षाओं का व्यवस्था व निपुण भारत द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के बाबा जानकारी लिया गया बच्चों का पठन-पाठन का स्तर किस स्तर का है इसका भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार वार्डन सुनीता पांडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.