ए0टी0 एन्ड सी0 हानियों को कम करने एवं उपभक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु आज से 15 फरवरी 2023 तक विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है |
चंदौली। ए0टी0 एन्ड सी0 हानियों को कम करने एवं उपभक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु आज से 15 फरवरी 2023 तक विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। डीएम कंपाउंड विद्युत उपकेंद्र से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी क्रम में जनपद में डीएम श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा डी एम कंपाउंड विद्युत उपकेंद्र से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विद्युत उपभोक्ता व पहचान पखवाड़े में सभी विद्युत उपभोक्ताओं को जनपद के विभिन्न ग्रामों, विद्युत उपकेंद्रों पर कैंप लगाकर सूचना अपडेट की जाएगी तथा नए संयोजन के लिए जागरूक किया जायेगा, साथ ही मौके पर विद्युत से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।