कल से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी , यूपी सरकार अपना बजट पेश करेगी। आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी । बैठक में सभी दल के नेता पहुंचे।
लखनऊ। कल से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी ,जिसमें यूपी सरकार अपना बजट पेश करेगी। इसको लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी । बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सुभासपा के अलावा तकरीबन सभी राजनीतिक दलों के विधायक शामिल हुए।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सत्र को सुचारु रूप से चलाने में सभी सदस्यों से शांति और सहयोग मांगा है। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें कि कि 20 फरवरी से यूपी विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा।
इससे पहले आज सुबह योगी सरकार ने कार्यमंत्रणा बैठक का आयोजन भी किया था। बजट सत्र में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। इस सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दल सपा से मुख्य सचेतक मनोज पांडे, सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर, जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, बसपा से उमाशंकर सिंह, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने भाग लिया।