राइस मिलों की मनमानी किये जाने की शिकायत पर एसडीएम मनोज पाठक ने नईबाजार में राइस मिल पर औचक निरीक्षण किया | अभिलेख न दिखाने पर कार्रवाई से राइस मिल संचालकों में खलबली मची हुई है |
![]() |
नईबाजार में राइस मिल की जांच करते एसडीएम मनोज पाठक |
सकलडीहा, चन्दौली। राइस मिलों पर मनमानी किये जाने की शिकायत पर एसडीएम मनोज पाठक बुधवार को नईबाजार राइस मिल पर औचक निरीक्षण किया।
करीब दो घंटे बाद भी स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख नही दिखाने पर एसडीएम ने पुलिस के निगरानी में राइस मिल को बंद कराते हुए अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बगैर सत्यापन राइस मिल खोलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से राइस मिल संचालकों में खलबली मची हुई है।
राइस मिलों पर आये दिन शिकायत अधिकारियों से किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम मनोज पाठक नईबाजार क्षेत्र में संचालित राइस मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल संचालक द्वारा कोई अभिलेख स्टॉक व खरीद के नही दिखाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए चौकी की पुलिस बुलाकर बंद कराया। राइस मिल संचालक को स्टॉक का अभिलेख दो दिन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
अभिलेख व स्टॉक का सत्यापन कराये बगैर खोले जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दिया। इस बाबत एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि नईबाजार में राइस मिलर द्वारा स्टॉक संबधित कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर बंद करा दिया गया है। अभिलेख प्रस्तुत करने पर टीम बनाकर सत्यापन कराया जायेगा। इस मौके पर चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।