लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस समिट का उद्घाटन 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इसमें 20 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे।
लखनऊ। यूपी राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस समिट का उद्घाटन 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। जबकि, इस कार्यक्रम के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद होंगी । इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समिट में भाग लेने पहुंचेंगे। यह जानकारी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दी।
जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी की सुबह साढ़े 9 बजे PM मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वह 10 बजे तक वृंदावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और यहां डेढ़ घंटे तक रहेंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।
मेहमानों के लिए कार्यक्रम
डीएम ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 20 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। डिफेंस एक्सपो स्थल वृंदावन योजना में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं।
जिलाधिकारी गंगवार के मुताबिक ग्लोबल समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रेस्ट्रॉन्ट, स्पा और कॉन्फ्रेंस रूम तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, जिस होटल में मेहमान रुकेंगे, वहां हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा अवध शिल्पग्राम में प्रदर्शनी, हुनर हाट और सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम रखा गया है।