तीन साल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 436 कर्मियों ने आत्महत्या की है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन साल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 436 कर्मियों ने आत्महत्या की है।
श्री राय ने राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) सीआरपीएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स में आत्महत्या और स्वजनों की हत्या की रोकथाम को लेकर आवश्यक उपाय सुझाने के लिए एक कार्य बल का गठन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य बल की रिपोर्ट तैयार हो रही है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2022 में कुल 135, 2021 में 157 और 2020 में 144 कर्मियों ने आत्महत्या की।