चंदौली जनपद प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण जनजाति मंत्री उत्तर प्रदेश से आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने की मुलाकात ,बताई समस्याएं

चंदौली जनपद प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण जनजाति मंत्री उत्तर प्रदेश से आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने की मुलाकात ,बताई समस्याएं

जिले के दौरे पर आए चंदौली जनपद प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण मंत्री एवं जनजाति राज्य मंत्री संजीव गोंड से गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने समस्याओं को अवगत कराया। 


चंदौली। जिले के दौरे पर आए चंदौली जनपद के प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण मंत्री एवं जनजाति राज्य मंत्री संजीव गोंड से जनपद के गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर भेंट की और समाज में हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया |

मांग किया कि चंदौली जनपद के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा तो मिल गया है । मगर, अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया जा रहा है । 

जिससे कि गोंड आदिवासी समाज के बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस समय स्कूल, कॉलेजों, एवं विश्वविद्यालयों का फार्म अप्लाई हो रहा है । मगर गोंड जनजाति के लोगों के बच्चे आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं ।

यह एक बहुत बड़ी विकट समस्या है। जिसका निदान तत्काल किये जाने की मांग की गई।  प्रभारी मंत्री द्वारा गोंड समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि अनुसूचित जनजाति में घोषित चारों जनपदों जल्द से जल्द अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

 अगर अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है तो उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिलने वालों में राजकुमार गोंड वेलफेयर एंप्लाइज एसोसिएशन के जिला महामंत्री जनपद चंदौली ग्राम प्रधान धूस दिनेश गोंड एवं ग्राम प्रधान तिलौरी  चंदन गोंड   ,अनिल कुमार गोंड , संतोष गोंड , विजय कुमार गोंड बॉर्डर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram