किसान नेता दरोगा राय का संघर्ष रंग लाया, घोसवां ड्रेन रेल कमाण्ड क्षेत्र के दावे से हुआ बाहर

किसान नेता दरोगा राय का संघर्ष रंग लाया, घोसवां ड्रेन रेल कमाण्ड क्षेत्र के दावे से हुआ बाहर

 रेल अधिकारी ड्रेन को अपनी कमाण्ड क्षेत्र में होने का दावा जताने लगे, वहीं लेखपाल घोसवां ड्रेन को रेल कमाण्ड क्षेत्र के बाहर बता रहे थे। 

रेल अधिकारी, बँधी विभाग, राजस्व टीम, किसानों की मौजूदगी में रेल कमाण्ड क्षेत्र, ड्रेन की सीमांकन करते हुए 

👉जिलाधिकारी के निर्देश पर घोसवां ड्रेन की रेल कमाण्ड व तहसील राजस्व टीम ने की पैमाइश 

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी -फुंडे के निर्देश पर राजस्व टीम ने धीना में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना स्टेशन के समीप अप पटना पीडीडयू रेल खंड के दक्षिण रेल विभाग द्वारा साइडिंग ब्लाक निर्माण करने में घोसवां ड्रेन जो नरवन परगना में दो दर्जन से ज्यादा गाँवों की पानी निकासी होती है, ड्रेन को पाटा जा रहा था। जिसका क्षेत्रीय किसानों ने बीते बुधवार को पुरजोर विरोध किया था।

 जिसमें रेल के आला अधिकारी, बंधी विभाग, राजस्व कर्मचारी भी रहे। रेल अधिकारी ड्रेन को अपनी कमाण्ड क्षेत्र में होने का दावा जताने लगे, वहीं लेखपाल ड्रेन को रेल कमाण्ड क्षेत्र के बाहर बता रहे थे। 
संयुक्त रूप से सीमांकन बाद रिपोर्ट तैयार करते अधिकारी
जिस पर किसान नेता दरोगा राय आक्रोशित हो गये और किसानों ने कार्य को रोक दिया और डीएम को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।  जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को तहसीलदारसदर नायब तहसीलदार नरवन ,क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा | 

जहाँ दानापुर मंडल सीनियर डिविजन राजेश मीना, सीनियर सेक्शन इंजिनियर के वी तिवारी, राजेश कुमार सिँह बंधी विभाग सहायक अभियंता प्रखंड वाराणसी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर मापी कराई गयी। रेल कमाण्ड क्षेत्र के बाहर घोंसवा ड्रेन चिन्हित कर विवाद का खत्म हो गया | इस  मौके पर किसान दरोगा राय, धनंजय उपाध्याय, मनीष राय, सतीश राय, राम कुमार राय, अनिल, सुरेंद्र, मनोज राय सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव मौजूद रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.