एसटीएफ ने अब एक ऐसी लड़की की तलाश है, जो पीले रंग का सूट पहनी हुयी थी | वीडियो बनाने वाली लड़की की तलाश में पुलिस जुटी रही |
![]() |
वीडियो बनाने वाली लड़की की तलाश में पुलिस |
प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में हर रोज कुछ-कुछ पोल खुलने लगी है। एसटीएफ हमलावरों की धरपकड़ में जुटी हुयी हैं मगर उसे अब एक ऐसी लड़की की तलाश है, जो पीले रंग का सूट पहनी हुयी थी। दरअसल , जब 24 फरवरी को सुलेमसराय इलाके में सड़क पर शूटर उमेश पाल और उनके गनर पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे, उसी वक्त वह लड़की दूर खड़ी होकर पूरे घटना की वीडियो बना रही थी।
वह भी ऐसे समय में जब गोलियों की तड़तड़ाहट और बम धमाकों के बीच देखते ही देखते जहां पूरी सड़क खाली हो गई थी। राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए थे, लेकिन वह लड़की निडर होकर वीडियो बनाती रही। पुलिस के पास मौजूद वीडियो में यह लडक़ी बेखौफ खड़ी दिखाई दे रही है।
सबसे अधिक गौर करने की बात यह भी है कि एक दिन पहले जब चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के खास गुर्गे जफर अहमद का आलीशान मकान तोड़ा जा रहा था तब भी उस दौरान एक लड़की खड़ी होकर वीडियो बना रही थी। जैसे ही उस पर पुलिस की नजर पड़ी और उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह तत्काल स्कूटी से भाग निकली।
एसटीएफ को शक है कि हो न हो, यह वही पीले सूट वाली लड़की है जो उमेश पाल हत्याकांड का वीडियो बना रही थी। हालांकि पुलिस उस लड़की की ढूढ़नी शुरू कर दी है।