प्राथमिक विद्यालय मड़ैया में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
सकलडीहा। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मड़ैया में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बीईओ अवधेश नारायण सिंह व विशिष्ठ अतिथि विवेक कुमार सिंह एरिया मैनेजर सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रहे।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया। समारोह में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खेलकूद, शैक्षिक, स्काउट गाइड, बुलबुल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर सभी अतिथि शिक्षक अभिवावक मंत्र मुग्ध हो गए।मुख्य अतिथि बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अभिवावको की उपस्थिति पर प्रसन्न होकर अपील किया की बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में आप अपने बच्चो को नियमित भेंजे जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो।
विशिष्ट अतिथि विवेक सिंह ने गांव के अंदर स्थित विद्यालय में इस तरह का शिक्षाप्रद कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और विद्यालय को अपनी संस्था द्वारा भौतिक चीजों को उपलब्ध कराने की घोषणा किया। नौनिहालों की प्रगति में उनके माता.पिता के साथ शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। बाल विवाह, लड़की.लड़का के जन्म पर भेदभाव, नारी प्रताड़ना पर नाटक की प्रस्तुति कर करारा प्रहार किया।
प्रहसन के जरिए नशा, गंदगी के दुष्परिणाम बताया और अपने आसपास को साफ सुथरा रखने की अपील की। बच्चों ने परिषदीय शिक्षा की उपलब्धियां भी गिनाई।
आंगतुकों को प्रधानाध्यापक निठोहर सत्यार्थी व गिरिजेश दादा,अरुण रत्नाकर ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रविकांत यादव,महंगी राम,राहुल सिंह, बृजेश सिंह, सुमनकांत, प्रेमलता सत्यार्थी, पूनम वर्मा, जितेंद्र मौर्य,संतोष सिंह यादव,ओपी कुशवाहा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।