पूरे नवरात्र भर सरकारी पैसे से होंगे मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ

पूरे नवरात्र भर सरकारी पैसे से होंगे मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ

CM Yogi Adityanath ने आगामी नवरात्रि पर सभी जिलों में तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड रामायण पाठ करने के निर्देश दिए हैं।

CM CM Yogi Adityanath,

👉नवरात्रि के दौरान तहसील और ब्लॉक स्तर पर इन कार्यक्रमों की रहेगी धूम, प्रत्येक जिले को 1-1 लाख रुपये का उपलब्ध कराया जाएगा बजट

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के एक फरमान की चर्चा जोरों पर हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री ने आगामी नवरात्रि पर सभी जिलों में तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड रामायण पाठ करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के डीएम से इसके लिए समितियां गठित करने को कहा गया है।सरकार की तरफ से इसके लिए प्रत्येक जिले को 1-1 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। 

अब पूरे नवरात्र तक अखंड रामायण अखंड रामायण पाठ व दुर्गा सप्तशती पाठ करने वाले मंडलियों की तलाश शुरू हो गयी है। डीएम अपने स्तर से अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्रि के दौरान प्रत्येक मंदिर और देव स्थानों पर करवाना सुनिश्चित कराएँगे। सरकार की तरफ से इसके लिए प्रत्येक जिले को 1-1 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। नवरात्रि के दौरान तहसील और ब्लॉक स्तर पर सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

प्रदेश के सभी देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गीत, देवी जागरण, झांकियां और अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाना है इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी। इस आशय के लिखित निर्देश प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से सभी मंडलायुक्त और डीएम को जारी कर दिए गए हैं। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram