बीएसए से मिला उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल

बीएसए से मिला उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए से मिला।

बीएसए से मिला उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल 

 By-Diwakar Rai / चंदौली | उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए से मिलकर नौगढ़ के  अध्यापक स्वo ओमप्रकाश सोनकर के मृतक आश्रित के रूप में उनकी पत्नी सोना सोनकर के नियुक्त किए जाने हेतु संगठन द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया। साथ ही शिक्षक समस्यायों से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर लंबित प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु निवेदन किया ।

शिक्षक समस्यायों से संबंधित मांग पत्र 

1) डेथ ग्रेच्युटी भुगतान के भुगतान के संबंध में जारी शासनादेश के अनुपालन हेतु आग्रह किया । इस  संबंध में बताया गया कि दिवंगत शिक्षकों के आश्रित

– भाग 5 (ग्रेच्युटी आगणन पत्र)

ख – पीपीओ आदेश

सेवा पुस्तिका /सेवा इतिहास/ भाग –4

के साथ आवेदन पत्र बीआरसी पर जमा करें । उनके भुगतान हेतु आगे प्रेषित कर दिया जाएगा साथ ही साथ महोदय द्वारा बताया गया कि डेथ ग्रेच्युटी से जुड़ी कुछ फाइल कार्यालय द्वारा आगे प्रेषित भी कर दी गई है । वार्ता के क्रम में आदरणीय जिलाध्यक्ष जी द्वारा बीआरसी पर संकलन हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करने हेतु आग्रह किया गया जिसे बीएसए द्वारा स्वीकार कर लिया गया ।

2) पीएफएमएस पोर्टल पर एडमिन लॉगिन हेतु विद्यालय /अध्यापक का ईमेल और मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जाए। इसके अभाव में अध्यापकों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कतिपय ब्लॉकों में एक ही वेंडर को समस्त धनराशि स्थानांतरित किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार की आशंका है । 

इस पर बीएसए द्वारा जांच कराएं जाने की बात कही गई है ।

3) सन् 1997 से 2007 तक की भविष्य निधि कटौती की धनराशि जनपद वाराणसी में डंप पड़ा हुआ है जिससे अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के कारण जीपीएफ ट्रांसफर में तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विषय की गंभीरता को देखते हुए इसे संबंधित अधिकारियों से वार्ता किए जाने का आश्वासन  द्वारा दिया गया ।

4) अदेय, अवरुद्ध वेतन, चयन वेतनमान, निलंबन/बहाली के अध्यापकों के कार्य समयांतर्गत करना विभागीय / कार्यालयीय दायित्व है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समाधान में रुचि नहीं ली जाती अपितु अनावश्यक आपत्ति लगा कर प्रकरण लंबित किया जाता है ।

इसके समाधान हेतु द्वारा कहा गया है।

5) प्रायः खंड शिक्षा अधिकारी के विभागीय मोबाइल स्विच ऑफ पाए जाते हैं। जिससे विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान में परेशानी होती है । उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में सीयूजी नंबर और व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध रहे ।