सूबे के समाज कल्याण व जनजाति मंत्री तथा चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार गोंड के आगमन की सूचना पाते ही प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है ।
![]() |
समाज कल्याण व जनजाति मंत्री तथा चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार गोंड |
चंदौली। सूबे के समाज कल्याण व जनजाति मंत्री तथा चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार गोंड के आगमन की सूचना पाते ही चंदौली के प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है ।
प्रभारी मंत्री जनपद में 2 दिन रुक कर स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा आदिवासी जनजाति बस्तियों में घूम कर भ्रमण करेंगे । तथा उनका हाल समाचार जानेंगे,कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे, योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है कि नहीं।
प्रभारी मंत्री का आगमन 17 मार्च को बनारस में बाबा विश्वनाथ का पूजा अर्चना करेंगे ,तत्पश्चात चंदौली जनपद में आकर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रुकेंगे। 18 तारीख को जनपद के अधिकारियों से मिलकर जनपद की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करेंगे।
आदिवासी जनजाति बस्तियों का भ्रमण करके उनकी दशा को देखने का काम करेंगे। लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित कार्य योजनाओं का लाभ मिल सके।
गोंड आदिवासी समाज की संयुक्त समन्वय बैठक होगी 19 मार्च को
जनपद स्थित धीना रेलवे स्टेशन बाजार के गोंड भवन में गोंड आदिवासी समाज की संयुक्त समन्वय बैठक का आयोजन 19 मार्च को आहूत की गई है। जिसमें गोंड आदिवासी समाज के समस्त संचालित संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
बैठक में जनजातीय समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने के संबंध में चर्चा होगी।