शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है : आशुतोष सिन्हा

शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है : आशुतोष सिन्हा

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मौलाना सईदुल्लाह खान काजमी पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कहा- 'शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है '|

शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है : आशुतोष सिन्हा
नौरंगाबाद जामिया हेदायतुल उलूम मदरसे में बोलते MLCआशुतोष सिन्हा

👉मदरसा जामिया हेदायतुल उलूम नौरंगाबाद में मौलाना सईदुल्लाह खान कासमी पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन 

धीना, चन्दौली । शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है। अशिक्षित इन्सान पशु के समान है। उक्त बातें एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मदरसा जामिया हेदायतुल उलूम नौरंगाबाद में मौलाना सईदुल्लाह खान काजमी पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर पर उपस्थित आवाम को संबोधित करते हुए कहा। 

उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षकों को पांच साल से उनका मानदेय नहीं मिला। इस मुद्दे को विधान परिषद में मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलकर उठाया। मार्च के आख़िरी या फिर अप्रैल के महीने तक केन्द्रांश पहुंच आयेगा।

 जिससे मदरसा के आधुनिक शिक्षकों को काफी  राहत मिलेगी। बंगाली टोला इन्टर कॉलेज के प्राचार्य डा. जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि कभी ओ दौर था, जहां ताजिया इमाम बाड़े तक हिन्दू अपने कन्धे पर पहुंचता था। पर, आज माहौल कुछ इस कदर हो गया है कि कहना मुश्किल हो गया है। 

मदरसा के प्रबंधक वहीदुल्लाह खान सईदी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मदरसा से कुरआन हिफ्ज करने वाले, समाज में कुछ कर गुजरने वाले के साथ-साथ पत्रकारों को भी जो तमाम मुश्किल को सहते हुए लोगों तक सच्चाई को पहुंचाते हैं। पत्रकारों को मौलाना सईदुल्लाह खान काजमी पुरस्कार प्रदान किया जाता है। 
वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय को सम्मानित करते मदरसे के प्रबंधक वहिदुल्लाह खान सईदी, MLC आशुतोष सिन्हा

संचालन मुफ्ती निजामुद्दीन साहब ने किया। इस दौरान डा. विनोद सिंह, रामजनम यादव, राजेश सिंह, रिज़वान खां, नजमुद्दीन खां, एल.उमाशंकर सिंह, हाजी मुजीब खां साहब।  चीफ ब्यूरो धीरेन्द्र सिँह शक्ति, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय, पत्रकार शंकर प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र यादव, जलील अंसारी, जमील खान आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram