देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार : राहुल गांधी

देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 

नई दिल्ली। लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह देश की आवाज की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए उन्हें जो भी सजा मिले उसका डटकर सामना करने के लिए वह बराबर तैयार हैं। गांधी ने ट्वीट किया “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।”


गौरतलब हो कि लोकसभा सचिवालय ने सूरत की एक अदालत के गुरुवार के फैसले के आधार पर आज राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी है।  जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन किया । इस बीच कांग्रेस ने भी यहाँ पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई और जिसमें इस संकट से निपटने की रणनीति पर विचार किया है।