गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अपर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी तहसीलदारों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
चंदौली ।जनपद के सभी तहसीलों में गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अपर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी तहसीलदारों को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि गोंड जाति के लोगों को नियमानुसार अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करें।
जिस भी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हीला- हवाली की जायेगी, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी सिंह गोंड के द्वारा विगत कुछ दिनों पहले दिए गए पत्र व राज्य अनुसूचित जनजाति मंत्री संजय गोंड के निर्देश पर जारी किया गया है।