नईबाजार चौकी अर्न्तगत महेसुआ गांव में सुबह दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मचा। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये है।
फोटो: मारपीट में घायल महिलाये व परिजन
सकलडीहा, चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी अर्न्तगत महेसुआ गांव में सुबह दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मचा। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल होगये है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
नईबाजार महेसुआ में रमेश और मराछू राजभर के परिवार से लम्बे अरसे से जमीन का बटवार को लेकर विवाद चल रहा है। गुरूवार को सुबह दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गयी। लाठी डंडा और ईंट से मारपीट के दौरान 23 वर्षीय बल्ली, 28 वर्षीय संगीता, 24 वर्षीय पुष्पा, 60 वर्षीय कलावती और 70 वर्षीय मुराछू घायल होगये। घटना के बाद सभी घायल कोतवाली पहुंचकर घटना को लेकर तहरीर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजकर इलाज कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रमेश, रामविलास, सूरज और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।