यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी उत्तर प्रदेश का निर्देश है कि सभी मामले में बुजुर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, मगर चंदौली जिले में पुलिस के रवैये से बुजुर्ग आहत होने लगे हैं |
दरोगा के दुर्व्यवहार से 80 वर्षीय बुजुर्ग मर्माहत , सादे कागज पर कराया दस्तखत |
चन्दौली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी उत्तर प्रदेश का निर्देश है कि सभी मामले में बुजुर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, मगर चंदौली जिले में पुलिस के रवैये से बुजुर्ग आहत होने लगे हैं।
एक ऐसा ही मामला जनपद के सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां तैनात दरोगा मणि शंकर द्विवेदी ने चतुर्भुजपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम राजभर के साथ ऐसा व्यवहार किया कि वे काफी मर्माहत हो गए। एक व्यक्ति द्वारा उनके खेत में नादान का पानी बहाया जा रहा है।
जब बुजुर्ग ने 112 नंबर से शिकायत किया तो पुलिस पहुंची और काम को रुकवा भी दिया लेकिन थोड़ी देर बाद क्षेत्रीय दरोगा मनीष शंकर द्विवेदी बुजुर्ग के घर पहुंच गए। आरोप है कि वे दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि नादान बहने दो और विपक्षी को जमीन दे दो नहीं तो मारपीट कर जेल भेज दूंगा।
दरोगा ने सादे कागज पर दस्तखत भी कराया और दरोगा के इस रवैये से बुजुर्ग का परिवार डरा व सहमा हुआ है। बुजुर्ग ने सकलडीहा सीओ व कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने बातचीत में बताया कि न्याय के लिए वे पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी से मिलने लखनऊ जाएंगे।