यूपी में आज से 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति लागू हो गई है। तभी तो लोग कहने लगे हैं कि ' महंगी हुई शराब थोड़ा-थोड़ा पिया करों । '
लखनऊ। यूपी में आज से 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति लागू हो गई है। जिसके चलते अंग्रेजी-देशी शराब और बियर के दामों में बढ़ोत्तरी हो गयी है। तभी तो लोग कहने लगे हैं कि - ' महंगी हुई शराब थोड़ा-थोड़ा पिया करो । '
राजधानी में शराब की दुकान संचालित करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि शराब और बियर पर बढ़े हुए रेट आज से ही प्रभावी हो गए हैं। इसके अलावा अब मॉडल शॉप के लिए दी जाने वाली लाइसेंस फीस भी बड़ा दी गई है।
बियर के कुछ चुनिंदा ब्रांड पर 10 से लेकर 20 रुपये कीमत बढ़ गई है। साथ ही अंग्रेजी-देसी शराब के पौवे और फुल बॉटल पर भी 10 से 15 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। इसके आलावा ग्राहकों को बैठ कर पीने की सुविधा लेने के लिए अभी तक अदा किये जाने वाले शुल्क भी में बढ़ोत्तरी बताई जा रही है।