प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अध्यक्ष बने प्रो.उदय शंकर झा

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अध्यक्ष बने प्रो.उदय शंकर झा

सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने पूर्व प्रॉक्टोरियल बोर्ड अध्यक्ष प्रो०एम पी सिंह के त्यागपत्र देने पर गठित प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भंग करते हुए नए प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन हुआ |  

सकलडीहा, चन्दौली । सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने पूर्व प्रॉक्टोरियल बोर्ड अध्यक्ष प्रो०एम पी सिंह के त्यागपत्र देने पर  गठित प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भंग करते हुए नए प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन किया। 

शनिवार को महाविद्यालय अनुशासन समिति की ओर से संस्कृत विभागाध्यक्ष को प्रॉक्टोरियल बोर्ड का नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर उदय शंकर झा को नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय प्रशासन ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी है।


परिवार समिति के सदस्यों ने जताया संवेदना


 अपना परिवार समिति के वरिष्ठ सदस्य दीनबंधु दीनानाथ के 70 वर्षीय  पिता संग्राम राम रेलवे सेवानिवृत्त बरठी गांव निवासी का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही समिति के सदस्यों में शोक व्याप्त है। ग्राम प्रधान भाईराम, अरूण रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी, सोनू, अजय यादव, गिरजेश दादा, निरंजन, राकेश पटेल, रविन्द्र प्रताप,अमर बहादुर आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया।


शिक्षक का हुआ भावभीनी विदाई


 शनिवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज में कृषि प्रवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा एसके लाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने भावभीनी विदाई किया। 

लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज को शिक्षित करता है। इस मौके पर विद्यालय की ओर से अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमलापति पांडेय, घनश्याम तिवारी,  संजय पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।