धीना पुलिस ने एक पशु तस्कर किया गिरफ्तार

धीना पुलिस ने एक पशु तस्कर किया गिरफ्तार

धीना पुलिस ने बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन से वांछित पशु तस्कर तूफानी बिन्द निवासी मुरलीपुर को गिरफ्तार किया गया। 

फोटो : गिरफ्तार वांछित पशु तस्कर के साथ धीना पुलिस

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली  | पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यंवेक्षण में वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीना सब इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव हेड कांसटेबिल संजय सिंह  ने मुखबीर की सूचना पर बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन से रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे वांछित पशु तस्कर तूफानी बिन्द निवासी मुरलीपुर को गिरफ्तार किया गया। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.