माफिया अतीक अहमद और अशरफ को उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। दोनों का शव कब्रिस्तान पहुंच भी चुका है।

अतीक को मिट्टी देने कब्रिस्तान पहुंच गए दोनों नाबालिग बेटे, अशरफ की बेटियां भी पहुंची

प्रयागराज। अब से थोड़ी देर बाद माफिया अतीक अहमद और अशरफ को उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। दोनों का शव कब्रिस्तान पहुंच भी चुका है। इस दौरान अतीक के दोनों बेटे सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंच गए है । नाबालिग बेटों के नाम अहजम और अबान बताया गया है।
प्रशासन ने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को मिट्टी देने की इजाजत दे दी है। वहीं अशरफ की दोनों बेटियों के भी कब्रिस्तान पहुंचने की बात सामने आई है।अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में आरएएफ और पीएसी की कई बटालियन को तैनात किया गया है।
इस दौरान स्थानीय लोगों और कुछ महिलायें कब्रिस्तान तक जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने अतीक के करीबी रिश्तेदारों के अलावा किसी को भी कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं दी है। दरअसल, अतीक और अशरफ को उसी जगह पर दफनाया जाना है, जहां पर अतीक के बेटे को दफनाया गया था। अभी यह पता नहीं हैं कि अतीक की पत्नी मिट्टी देने पहुंचेगी की नहीं।
बतादें कि अतीक और अशरफ को पुलिस की सुरक्षा में शनिवार की देर रात नियमित जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया था। यहीं पर मीडियाकर्मी के रूप में तीन हमलावरों ने बेहद करीब से पहले अतीक पर और उसके बाद अशरफ पर कई राउंड गोली चलाकर उनकी हत्या करदी थी ।
तीनों हमलावरों ने अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनके रिश्तेदार को सौंपा दिया गया। पांच डाक्टरों की पैनल ने दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम की है।
ज्ञातव्य हो कि अतीक अहमद के बेटे असद को शनिवार को उसके दादा हाजी फिरोज और दादी के नजदीक ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। इस दौरान सुरक्षा का बन्दोबस्त किया गया था। जहां आसमान में ड्रोन उड़ रहा था जबकि कसारी मसारी कब्रिस्तान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात थे।