धानापुर थाना के असवरिया गांव में मनोहर यादव की खड़ी गेंहू की फसल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी|
![]() |
फोटो: खेत मे आग को बुझाते ग्रामीण |
👉किसान की तहरीर पर पहुची पुलिस शुरू की छानबीन
By- Diwakar Rai /धीना, चंदौली | धानापुर थाना के असवरिया गांव में बुधवार के दोपहर में साढ़े बारह बजे के करीब मनोहर यादव की खड़ी गेंहू की फसल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे फसलधूं -धूं कर जलने लगी। फसल जलता देख पास पड़ोस के किसान बाल्टी में पानी लेकर खेत की ओर दौड़ पड़े।
वहीं पड़ोस में पंचम यादव के घर जनरेटर चलाकर समरसेबल पम्प के पानी से आग पर काबू पाया गया । इस आगजनी में गांव में एक बड़ा हादसा होने से बच गयी । वरना पूरा गांव ही आग की चपेट में आ जाता। जिससे बड़ी जनधन की क्षति हो जाती।
कुशीनगर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, 23 रिहायशी घर जलर खाक
ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग बुझ गयी थी।इसके बाद किसान मनोहर यादव ने धानापुर थाने जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। किसान की सूचना पर थानाध्यक्ष धानापुर विजय बहादुर सिंह द्वारा घटना स्थल पर पुलिस भेजकर मौका मुआयना कराया गया और साथ ही किसान को आश्वश्त कराया कि दोषी के खिलाफ जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।