खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने की सोच रहा है।
![]() |
प्रयागराज की घटना के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करेगा गृह मंत्रालय |
नई दिल्ली। खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने की सोच रहा है। सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात हत्या की घटना के बाद गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाने जैसी बात सामने आयी है।
ज्ञातव्य हो कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में जब पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी उसी समय कथित रूप से पत्रकार के रूप में वहां मौजूद तीन लोगों ने भारी पुलिस बल और मीडिया क बीच गोली मारकर अतीक तथा उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी।
बता दें कि बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस हिरासत में चल रहे दोनों माफिया घटना के समय मीडिया- पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सूत्रों बताया कि गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया हैं और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनाने की बात कही है। हालाँकि अभी यह घोषित नहीं हुआ है कि कब तक ऐसा हो पायेगा ?