... ऐसा दरोगा जिसने जीत लिया जनता का दिल, विदाई में उमड़ पड़े लोग

... ऐसा दरोगा जिसने जीत लिया जनता का दिल, विदाई में उमड़ पड़े लोग

मारूफपुर चौकी इंचार्ज रहे दीपक कुमार पाल को सोमवार को मारूफपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अश्रुपूरित आंखों से विदाई दी।

👉अश्रुपूरित आंखों से चौकी इंचार्ज मारूफपुर दीपक पाल को ग्रामीणों ने दी विदाई

👉गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं से लादकर चौकी इंचार्ज को मारूफपुर चौराहे तक लाए ग्रामीण।

By- राकेश यादव रौशन / चहनियां।  मारूफपुर चौकी इंचार्ज रहे दीपक कुमार पाल को सोमवार को मारूफपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अश्रुपूरित आंखों से विदाई दी।

 इस दौरान ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को फूल मालाओं से लादकर गाजे बाजे के साथ पुलिस चौकी से लेकर मारूफपुर चौराहे तक ले आए और गाड़ी में बैठाकर चंदौली के लिए  विदा किये। चौकी इंचार्ज मारूफपुर का तबादला साइबर सेल चंदौली में हो गया है।

 इसके पूर्व चौकी परिसर में आयोजित अपने विदाई समारोह में चौकी इंचार्ज दीपक पाल ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने हर समस्या का समाधान निष्पक्ष होकर गुणवत्ता के आधार पर करने की प्रयास किया है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावना से परे होकर सबसे साथ निष्पक्ष होकर निर्णय दिया। श्री पाल ने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी की स्थिति ट्रिंगल की तरह होती है, जिसे नेता, अधिकारी और जनता के दबाव को झेलते हुए कार्य करना  पड़ता है।
विशिष्ट अतिथि गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि आदमी की कमाई उसके अंतिम समय में दिखाई देती है। आज पाल जी को विदाई देने के लिए उमड़ा जनसमूह इस बात का द्योतक है कि दीपक पाल जी ने अपने कार्यकाल में अपने कर्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है | विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रमुख चहनियां रामअवध यादव ने कहा कि दीपक पाल जी के समय चौकी क्षेत्र में कोई इनकी कार्यकुशलता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वर्तमान चौकी इंचार्ज अनिल यादव द्वारा भी माल्यापर्ण कर दीपक पाल जी को विदाई दी गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता चहनियां क्षेत्र के पूर्व प्रमुख लालता यादव ने, संचालन मुख्यमंत्री और राज्यपाल से सम्मानित राकेश यादव रौशन ने और संयोजन जमालपुर के बीडीसी राजेश यादव ने किया।

   इस अवसर पर शेरपुर सरैया ग्राम प्रधान बनफल यादव, जमालपुर प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव, सरौली प्रधान अनिल यादव, मझिलेपुर प्रधान नरेंद्र कुमार, बड़गावा प्रधान अवधेश राम, नादी निधौरा कि प्रधान कुंजे यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मझिलेपुर सूर्यनाथ कुशवाहा,  बेचू गुप्ता, मझिलेपुर बीडीसी प्रमोद यादव, तौकीर अहमद, सरफराज अहमद, फ़ौजी मनमौजी, संदीप यादव, दुर्गेश पांडेय, प्रेमचंद सिंह पप्पू, आकाश विधायक, श्यामनाथ यादव, मुख्तार यादव, मंटू यादव, श्यामलाल दीवानजी, गोलू यादव सहित चौकी के रामबिहारी सिंह, रजनीश सिंह, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र राय, राजेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।