गायब व्यवसायी पुत्र का पता नहीं लगा पाई कोतवाली पुलिस, लामबंद हुआ व्यापार मंडल, आन्दोलन की चेतावनी

गायब व्यवसायी पुत्र का पता नहीं लगा पाई कोतवाली पुलिस, लामबंद हुआ व्यापार मंडल, आन्दोलन की चेतावनी

प्रतिष्ठित व्यापारी व पूर्व प्रधान प्रेमशंकर रस्तोगी का बेटा सुमित रस्तोगी बीते छ: दिनों से लापता है। अब तक कोतवाली पुलिस युवा व्यापारी का पता नहीं लगा पाई है।

गायब व्यवसायी पुत्र का पता नहीं लगा पाई कोतवाली पुलिस, लामबंद हुआ व्यापार मंडल, आन्दोलन की चेतावनी



👉कोतवाली और सीओ कार्यालय पर व्यापारियों ने जताया विरोध

चंदौली । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी व पूर्व प्रधान प्रेमशंकर रस्तोगी का बेटा सुमित रस्तोगी बीते छ: दिनों से लापता है। अब तक कोतवाली पुलिस युवा व्यापारी का पता नहीं लगा पाई है। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

सोमवार को शाम आठ बजे व्यापारियों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन से लापता व्यापारी के खोजने की मांग की। मामले का शीघ्र खुलासा नहीं  होने पर व्यापारियों ने दुकाने बंद कर आन्दोलन की चेतावनी दी है। 

इसके पूर्व सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव एसपी से मामले की शीध्र खुलासा करने की मांग कर चुके है। कस्बा के कपड़ा व्यवसायी प्रेमशंकर रस्तोगी के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र सुमित रस्तोगी विभिन्न कंपनियों का कोल डिंक्स व पानी की सप्लाई करता है। छोटा बेटा गोलू रस्तोगी कपड़ा की दुकान चलता है।


गायब व्यवसायी पुत्र का पता नहीं लगा पाई कोतवाली पुलिस, लामबंद हुआ व्यापार मंडल, आन्दोलन की चेतावनी

बीते बुधवार की शाम छ: बजे घर से तगादा पर निकला। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये। अगले दिन गुरूवार की सुबह टिमिलपुर गांव से मोबाइल और संघती रिंग रोड के नीचे लावारिस हालत में व्यापारी की बाइक बरामद होने को लेकर व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

छ: दिन बाद भी व्यापारी के बेटे का पता नहीं  लगने पर व्यापारी लामबंद हो गये हैं । देर शाम को आठ बजे बैठक कर व्यापारियों ने मामले का खुलासा करने की मांग किया है। समस्या का शीध्र निदान नही होने पर व्यापारी दुकाने बंद का आन्दोलन की चेतावनी दिया है। अंत में एसपी से व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मिलने का निर्णय लिया है। 

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ, पूर्व प्रधान विवेक जायसवाल, गिरधर सेठ, मुकुंद जायसवाल, दिलीप गुप्ता, आनंद सेठ, संतोष रस्तोगी, उदय रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, राकेश जायसवाल, रमेश चौरसिया, राजीव गुप्ता, सुनील, संजय जायसावाल, अनिल सेठ सहित अन्य मौजूद रहे।