हद है बिजली विभाग की लापरवाही, लाखों का बिल घर पहुँचा

हद है बिजली विभाग की लापरवाही, लाखों का बिल घर पहुँचा

मजीदहा स्थित गांव में पम्प सेट के कटे कनेक्शन का लाखों रुपये का बिल लेकर लाइनमैन घर पहुंच गया । 

फोटो :जमा बिजली का बिल दिखाती महिलाएं 

चहनियां, चंदौली। बिजली विभाग की लापरवाही का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है । क्षेत्र के मजीदहा स्थित गांव में पम्प सेट के कटे कनेक्शन का लाखों रुपये का बिल लेकर लाइनमैन घर पहुंच गया । घर में मौजूद महिलाओं में अफरातफरी मच गयी । 

 मजीदहा गांव के रहने वाले रघुनाथ प्रसाद चौरसिया 5 एचपी का कनेक्शन लिए थे । जिससे खेती बारी करते थे । बाद नहर की सुबिधा होने पर जो 17 जून 2017 में ही पम्प सेट का बिजली कनेक्शन कटवा दिया । शुक्रवार को लाइनमैन सतीश कुमार कटे कनेक्शन का 1,36,786 रुपये का बिल लेकर पहुच गया । और बिल न जमा करने पर घर कुर्की करने का फरमान भी सुना दिया । 

दो दिन बाद आरसी कटेगी । घर मे मौजूद स्त्रियों ने अफरातफरी मच गई । उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गृह स्वामी को दिया । उन्होंने ने तत्काल जेई से वार्ता किया । जेई ने जब पूछा कि काटते समय कागज मिला होगा । तब परिजनों ने कागज होने पर पुष्टि की । उन्होंने परिजनों को कागज सहित आकर यहां आकर लाने व त्रुटि की बात कही तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली ।

 विभागीय लोंगो  की लापरवाही से ऐसे कई लोग है जो समस्या झेल रहे है । रघुनाथ ने कहा कि यदि हमारे पास कागज नही होता तो हमे रुपये भरना होता । जेई नीतीश कुमार ने कहा कि त्रुटि हुई है । जो कागज आने पर सब सही करा दिया जायेगा

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.