जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी ने किया पैदल मार्च

जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी ने किया पैदल मार्च

जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी देर शाम को सकलडीहा सर्किल में भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया है।

बैठक करते अधिकारी 

सकलडीहा,  चन्दौली। प्रयागराज में घटित घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीएम के निर्देश पर जिले में ईद उल फितर पर्व तक कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पांच जोन और पन्द्रह सेक्टर प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। 

मंगलवार को जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी देर शाम को सकलडीहा सर्किल में भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया है।

जोनल मजिस्टे्रट और जोनल पुलिस अधिकारी ने किया पैदल मार्च

प्रयागराज की घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गंभीर है। जिलाधिकारी ने पांचों तहसील के उपजिलाधिकारी और सीओ को जोनल मजिस्टे्रट और जोनल पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारियों को सेक्टर पुलिस अधिकारी नामित किया गया है।

 इस क्रम में तृतीय जोन के जोनल मजिस्टे्रट मनोज पाठक को जोनल पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में देर शाम को सर्किल क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। लोगो को अफवाहों से दूर रहते हुए रमजान माह भाईचारा के साथ मनाने की अपील किया। 

 पैदल मार्च

इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या, विनय कुमार सिंह, मोहन प्रसाद, महिला दरोगा मीरा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram