बरठी गांव में साफ- सफाई नहीं होने से नाली बजबजा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में पांच सफाईकर्मी तैनात है, बावजूद लोगों को काफी समस्या आती है।
सकलडीहा, चन्दौली । ब्लॉक सकलडीहा के बरठी गांव में साफ-सफाई नहीं होने से नाली बजबजा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में पांच सफाईकर्मी तैनात है, बावजूद लोगों को काफी समस्या आती है। रमजान माह होने के बाद भी नालियों व गली की सफाई नहीं दिखती है। वहीं सफाईकर्मी रोस्टर में डयूटी होने के बाद कह सफाई करने से पीछा छोड़ा रहें है।
बरठी गांव में आबादी क हिसाब से पांच सफाई कर्मी नियुक्त किए गए है। लेकिन सफाईकर्मियों की मनमानी के कारण गांव की सफाई नहीं हो पा रही है। गांव में रमजान महीने में भी सफाईकर्मी यहां पर सफाई नहीं कर रहें है जिसकी वजह से नाली बजबजा रही है।
जब ग्रामीणों के द्वारा सफाईकर्मियों से पूछा जाता है सफाई के बावत तो वह बताते है कि ब्लाक से रोस्टर लगा हुआ है। इस कारण गांव में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। इस बावत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सफाईकर्मी को भेजकर गांव मे। साफ सफाई कराई जाएगी। ग्रामीणों ने डीएम चन्दौली का ध्यान आकृष्ट करते हुए बरठी गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।