आम आदमी पार्टी ने छह मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जारी की गई सूची में 137 चेयरमैन प्रत्याशी भी शामिल हैं।
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज गुरुवार को छह मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जारी की गई पहली सूची में 137 चेयरमैन प्रत्याशी भी लिस्ट है।
हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ नारे के साथ चुनाव लड़ेगी आप : संजय सिंह
आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। कहा - नगर निकाय चुनावों में पार्टी हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ चुनाव लड़ेगी।
आप ने जिनको उम्मीदवार बनाया है. उनमें मेरठ में सामाजिक कार्यकर्ता ऋचा सिंह को मेयर प्रत्याशी बनाया है। वाराणसी में पार्टी ने महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष शारदा टंडन, गोरखपुर में पत्रकार रमेश कुमार शर्मा और प्रयागराज में व्यवसायी मोहम्मद कादिर को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि फिरोजाबाद में राजकुमारी वर्मा और अलीगढ़ में राजकुमार को मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है।
वहीं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के 40 और साथ ही नगर पंचायतों के चेयरमैन पद के 97 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जल्द दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।