अखिलेश यादव ने इटावा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इन उम्मीदवारों में शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र से आने वाले नगर पालिका परिषद जसवंतनगर भी शामिल है।
अखिलेश ने इटावा नगर पालिका परिषद से गुलनाज, भरथना से अजय कुमार उर्फ गुल्लू और जसवंत नगर से सत्यनारायण उर्फ पुद्दल को चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह नगर पंचायत इकदिल से प्रवीन कुमारी, लखना नगर पंचायत सीट पर प्रदीप तिवारी और बकेशर से रेशमा देवी उम्मीदवार होंगी।
खास बात यह कि सपा का गढ़ कहे जाने वाले इटावा क्षेत्र में घोषित उम्मीदवारों में एक भी जाति या परिवार को शामिल नहीं किया गया है। उम्मीदवारों का ऐलान पार्टी के आधिकारिक पत्र जारी की गई है।