माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है ।
![]() |
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां के खिलाफ लुकआउट की नोटिस जारी |
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है । नेपाल समेत सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और एयरपोर्ट पर नोटिस से सबंधित सूचना जारी की गई है।
पुलिस के मुताबिक माफिया मुख़्तार अंसारी 2005 से ही जेल में बंद है।उसी समय से ही अफशां अंसारी पूरे गैंग का संचालन कर रही हैं। उन पर हाल ही में पुलिस ने इनाम भी घोषित किया। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मुख्तार से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति की आयकर विभाग द्वारा पहचान कर लिए जाने के कुछ दिनों बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर आ गईं है।
गाजीपुर-मऊ जिले में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। गाजीपुर पुलिस गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये और मऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। मऊ में एक गैंगस्टर मामले में वह वांटेड भी है।