अनियंत्रित बाइक से गिरकर सवार की मौत, चालक घायल

अनियंत्रित बाइक से गिरकर सवार की मौत, चालक घायल

तुलसी आश्रम मार्ग से चंदन यादव पुत्र मोहन यादव पहलवान उम्र 25 वर्ष व कपिल यादव अपनी मोटरसाइकिल से जमानियां से वापस अपने घर दरियापुर जा रहे थे।

अनियंत्रित बाइक से गिरकर सवार की मौत, चालक घायल

By-Diwakar Rai, धीना, चंदौली | भैसा गांव के समीप गुरुवार में देर शाम धीना वाया तुलसी आश्रम मार्ग से दरिया पुर गांव निवासी चंदन यादव पुत्र मोहन यादव पहलवान उम्र 25 वर्ष व कपिल यादव अपनी मोटरसाइकिल से जमानियां से वापस अपने घर दरियापुर जा रहे थे।

मोटरसाइकिल तेज गति से चंदन चला रहा था। भैसा गांव के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, उस पर मोटरसाइकिल UP-67 AD / 4550 तेज गति से चलती अनियंत्रित होकर उछल कर पलट गई, जिससे चंदन को गम्भीर चोट आई। वहीं गाड़ी पर बैठे कपिल यादव पुत्र बचाने यादव  उम्र 35 वर्ष छटक कर दूर सड़क पर जा गिरे जिसे पीछे सिर में गम्भीर चोट लग जाने से मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, सदल बल धीना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज ने घायल चंदन को इलाज को जिला चिकित्सालय निजी साधन से भेजवाया जबकि मृतक कपिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया गया । मृतक चंदन के चाचा बताये गए हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.