अपराध की दुनिया में दबदबा कायम कर राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में आज रविवार को देर शाम दफनाया दिया गया।
![]() |
कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हो गए अतीक और अशरफ |
प्रयागराज। अपराध की दुनिया में दबदबा कायम कर राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में आज रविवार को देर शाम दफनाया दिया गया। दोनों भाईयों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उस दौरान अतीक के दोनों नाबालिग बेटे भी मौजूद थे। दोनों ने पिता अतीक अहमद को मिट्टी दी। वहीं अशरफ की दोनों बेटियों के आने की भी चर्चा रही।
बताय जाया है कि इस दौरान परिवार के लोगों ने अतीक और अशरफ के लिए दुआयें की। अतीक के दोनों बेटे अहजम और अबान अपने पिता के आखिरी सफर में कब्रिस्तान में में मिट्टी देने पहुँच गए । इसे देखते हुए कब्रिस्तान के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की आयी थी। ताकि किसी भी अप्रिया घटना होने से रोका जा सके। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी कब्रिस्तान में पहुंचा था।
दरअसल, अतीक और अशरफ के मिट्टी के दौरान अतीक के दोनों बेटे सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंचे है। नाबालिग बेटों के नाम अहजम और अबान बताया जा रहा है। प्रशासन ने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को मिट्टी देने की इजाजत दे दी है। वहीं अशरफ की दो बेटियों के भी कब्रिस्तान में होने की बात सामने आई है। इस दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के पहुंचने की अफवाह भी उड़ी थी।