Live Update - 8 AM : सुबहे पूर्वांचल | आज अक्षय तृतीया , ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं आया

Live Update - 8 AM : सुबहे पूर्वांचल | आज अक्षय तृतीया , ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं आया

किसी भी तरह के मांगलिक या शुभ काम करने के लिए यह तिथि ही सबसे अच्छी मानी गयी है, क्योंकि ज्योतिष ग्रंथों में इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त का दर्जा मिला हुआ है।

Live Update - 8 AM : सुबहे पूर्वांचल | आज अक्षय तृतीया , ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं आया

1 -  लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर 7 यात्रियों की मौत, एक दर्जन घायल


यूपी के अयोध्या में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक से टकराने के बाद एक बस पलट गई। इस घटना में 7 यात्रियों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हैं।

अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल 12 लोगों में से 5 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और सात लोगों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है।

2- आज अक्षय तृतीया , ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं आया 


आज शनिवार को अक्षय तृतीया पर्व है। अबूझ मुहूर्त के साथ कई योग बन रहे हैं। मतलब पूरे दिन धर्म-कर्म से लेकर सभी खास काम सकता जा है। पंडितों का मानना है कि अक्षय तृतीया शुभारंभ का पर्व होता है। इस दिन किया गया दान, पूजन, हवन सहित सभी पुण्य कार्य अक्षय फल देते हैं।

 किसी भी तरह के मांगलिक या शुभ काम करने के लिए यह तिथि ही सबसे अच्छी मानी गयी है, क्योंकि ज्योतिष ग्रंथों में इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त का दर्जा मिला हुआ है। यानी बिना पंचांग देखे व्यक्ति इस दिन कोई भी काम कर ससकता  हैं। उसमें सफल होना तय माना जाता है। इस दिन जरूरतमंद लोगों की मदद और दान करने से मिलने वाला पुण्य कभी खत्म नहीं होता।

ग्रह भी इस पर्व को बेहद खास बना रहे हैं। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार सूर्य, चंद्रमा उच्च राशि में और शुक्र, शनि अपनी ही राशि में रहेंगे । जबकि , मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है। साथ ही केदार, पर्वत, शंख ,ध्वज महादान, सुमुख औरआयुष्मान नाम के सात शुभ योग भी बन हैं । जिससे इस दिन किए कामों से सुख और समृद्धि बढ़ेगा । ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं बना।

3- लखनऊ : ईदगाह में आज सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज

पूर्वांचल - यूपी सहित देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। कुल 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जाएगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी ईद का त्‍योहार मनाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ के ईदगाह में ईद की नमाज आज सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी। जिसके बाद लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देंगे।

4- माफिया अतीक अहमद-अशरफ मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर


आतकवादी संगठन अलकायदा ने धमकी दी है कि तीनों शूटरों को मारकर हत्या का बदला लिया जायेगा। अलकायदा का 7 पन्ने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो बताया जा रहा है। हालांकि, इस धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बता दें कि तीन हमलावरों ने 15 अप्रैल को प्रयागराज अतीक-अशरफ की हत्या कर दी गई थी। 

5 - UP Weather Today: कुछ इलाकों में आज शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना

खबर है कि यूपी के कुछ इलाकों में आज शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना बन अधिक है, हालांकि शुक्रवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी। आज भी पश्चिमी इलाकों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल दिखाई देते रहेंगे। 

खबर है कि यूपी के कई हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली,  जबकि पिछले कई दिनों से प्रदेश में लोग तेज धूप की वजह से परेशान थे। वहीं  पश्चिमी यूपी (West UP) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को भी पश्चिमी इलाकों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल दिखाई देते रहेंगे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.