लखनऊ में तैनात एडीशनल फूड कमीश्नर की बेटी गाजीपुर की काजूल प्रथम प्रयास में आईएएस बनीं

लखनऊ में तैनात एडीशनल फूड कमीश्नर की बेटी गाजीपुर की काजूल प्रथम प्रयास में आईएएस बनीं

यूपीएससी की परीक्षा में देवकली ब्लाक के राजापुर उर्फ आगापुर के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार की भतीजी काजूल प्रथम प्रयास मे आईएएस बन गयी। 

लखनऊ में तैनात एडीशनल फूड कमीश्नर की बेटी गाजीपुर की काजूल प्रथम प्रयास में आईएएस बनीं
काजूल प्रथम प्रयास में आईएएस बनीं

ग़ाज़ीपुर। यूपीएससी की परीक्षा में देवकली ब्लाक के राजापुर उर्फ आगापुर के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार की भतीजी काजूल प्रथम प्रयास मे आईएएस बनकर देवकली ब्लाक सहित पूरे जनपद का नाम प्रदेश मे रोशन किया हॆ ।

 काजल की उम्र लगभग 23 वर्ष हॆ, जो लखनऊ में  कार्यरत अनिल कुमार एडीशनल फूड कमीश्नर की पुत्री हॆ। काजूल ने हाई स्कूल नॆनीताल,इण्टर लखनऊ तथा बीए दिल्ली विश्वविद्यालय तथा एमए जेएनयू दिल्ली से कर रही हॆ। 

ये शुरु से ही मेधावी छात्रा रही हॆ।।इनके छोटे भाई वरुण कुमार इंग्लॆण्ड मे अध्ययनरत हॆ तथा माता किरन देवी गृहणी हॆ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.