बीडीओ धानापुर ने चेताया, पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराएं, नहीं तो कार्रवाई तय

बीडीओ धानापुर ने चेताया, पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराएं, नहीं तो कार्रवाई तय

बीडीओ धानापुर विजय कुमार ने कहा - हमारे आने से पहले ही पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है,  कार्य क्यों पूरा नहीं हुआ।  

बीडीओ धानापुर विजय कुमार 

👉बीजेपी नेता के गांव कादिराबाद में पंचायत भवन कई महीने से अधूरा 

👉हेतमपुर न्याय पंचायत के अधिकतर गांवों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति काफ़ी धीमी 

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। धानापुर विकास खण्ड के कादिराबाद गांव में बन रहा पंचायत भवन कई महीने से अधूरा पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्या का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की नियत से सभी गांवों में मिनी सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। 

हेतमपुर न्याय पंचायत के अधिकतर गांवों में पंचायत भवन की निर्माण की स्थिति काफ़ी धीमी गति से चल रही है। कादिराबाद में पंचायत भवन की निर्माण की स्थिति यह है कि पूर्व प्रधान के द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया और वर्तमान प्रधान के दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। छत की ढलाई कराने के बाद दरवाज़ा, खिड़की नहीं लगवाई जा सकी। सामने की दीवाल की प्लास्टर की जा चुकी है तो तीन तरफ़ की दीवाल के साथ बाकी कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है।

 जबकि इस गांव के पंचायत भवन का निर्माण मनरेगा से होना है। उसके बावजूद भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। हेतमपुर गांव में पंचायत भवन जमीदोज़ है। निर्माण के लिए धन का इंतज़ार किया जा रहा है। नौरंगाबाद में भी कादिराबाद की तरह की स्थिति बनी हुई है। यहां भी निर्माण आधा अधूरा है। इकबालपुर जमीन के अभाव में पंचायत भवन का निर्माण शुरू ही नहीं हो पा रहा है।

फोटो : आधा-अधूरा बना पंचायत भवन 
 जिन गांवों में जमीन आदि के अभाव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है वह तो अलग समस्या है लेकिन जिन गांवों में सब कुछ रहते हुए कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है कहीं न कहीं ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम प्रधानोंं की शिथिलता ही नजर आ रही है। वहीं जिले, ब्लॉक से हो रही मॉनिटरिंग पूरी तरह से बन्द पड़ी है। 

जहां ग्राम निधि के खाते से निर्माण होना है धन का अभाव आड़े आ सकता है पर जिन गांवों में मनरेगा के तहत कार्य पूर्ण कराना है वहां पंचायत भवन का निर्माण का पूरा न होना निश्चय ही आपसी तालमेल का अभाव का द्योतक है। 

इस बाबत बीडीओ धानापुर विजय कुमार ने बताया कि हमारे आने से पहले ही पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है,  कार्य क्यों पूरा नहीं हुआ।  जानकारी ले कर निर्माण कार्य  तेजी से पूर्ण कराया जायेगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.