शादी से पहले उठ गई अर्थी, बिजली प्रवाहित होने के चलते ट्रक में लगी आग, दोस्त के साथ सुनील भी जिन्दा जला

शादी से पहले उठ गई अर्थी, बिजली प्रवाहित होने के चलते ट्रक में लगी आग, दोस्त के साथ सुनील भी जिन्दा जला

एल्यूमीनियम का दरवाजा लेकर जा रहे बुलेट सवार दो युवक भी आग लगे कंटेनर की चपेट में आ गए और वहीं जिंदा जल गए। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली के कटारिया गांव के समीप एक कंटेनर हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया, जिससे आग लग गयी,  जबकि दूसरी ओर से एल्यूमीनियम का दरवाजा लेकर जा रहे बुलेट सवार दो युवक भी आग लगे कंटेनर की चपेट में आ गए और वहीं जिंदा जल गए। 

सुनील यादव की इसी 18 मई को बरात जानी थी। सूचना पर पहुंचा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। खबर पाकर मौके पर पहुंचे मुगलसराय पुलिस व सीओ अनिरुद्ध सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुनील यादव की इसी 18 मई को बरात जानी थी

बताया जाता है कि कटारिया गांव निवासी सुनील यादव पुत्र पप्पू यादव ( 22 वर्ष) व सांतनु पुत्र बृजेश (17 वर्ष) घर के किसी काम के लिए बुलेट से कटारिया मार्केट में गए हुए थे। जैसे ही मार्केट से बुलेट पर अलमुनियम का दरवाजा लेकर घर आने लगे। रास्ते में सामने से आ रही एक ट्रक का ऊपरी हिस्सा  हाईटेंशन तार से टकराने से विद्युत् प्रवाहित हो गयी। अलमुनियम का दरवाजा लेकर जा रहे युवक ट्रक से टकरा गए। 

अलमुनियम का दरवाजा ट्रक से सट जाने के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार सुनील व संतानु की मौके पर ही जिन्दा जल गए । वहीं कंटेनर में आग लगते ही ड्राइवर और खलासी कूद कर बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।

 जिंदा जल गया शंतनु 
सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना घरवाले को हुई तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पहले से ही रोड पर खड़ी थी। जिसमें करंट पहले से प्रवाहित था। 

बुलेट सवार दो युवक अलमुनियम का दरवाजा लेकर सामने से आ रहे थे। तभी अल्मुनियम का दरवाजा ट्रक में सटने से आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील यादव की शादी इसी 18 मई को होने वाली थी। सुनील यादव व शांतनु आपस में मित्र थे।सूचना पर पंहुचा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.