SDM व BDO से आदेशित सभी साक्ष्य संलग्न कर आवेदन पंचायत भवन भोजापुर के डाटा आपरेटर के यहां जमा कर दिया गया |
Purvanchal News Print / सकलडीहा, चंदौली। विकास खण्ड अन्तर्गत भोजापुर पंचायत के रघुनाथ प्रसाद द्वारा परिवार रजिस्टर में कालम दो से दस तक सभी गलत अंकित है, जिसके सुधारने के लिए विगत एक मई को उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सकलडीहा से आदेशित कराकर एवं आवश्यक सभी साक्ष्य संलग्न कर आवेदन पंचायत भवन भोजापुर के डाटा आपरेटर मोनिका कुमारी के यहां जमा कर दिया गया।
आरोप है कि आज तक केवल कालम संख्या 4 का ही सुधार किया गया है। जबकि, कालम संख्या 6, 8 ,10 सब ग़लत अंकित किया गया है। पंचायत भवन भोजपुर बार-बार जाने पर परेशान करने की नियत से अनावश्यक कागजात की मांग कर परिवार रजिस्टर का नकल ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
परिवार रजिस्टर का नकल नहीं मिलने के कारण आवेदनकर्ता का आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहा है। एक आम जनता को एक छोटे कार्य के लिए दर-दर परेशानियों का सामना किस तरह उठाना पड़ता है। यह नज़ीर आप के सामने है। यह कार्य के प्रति कितनी बड़ी लापरवाही है। इस आरोप के सबंध में ग्रामविकास अधिकारी भोजापुर से संपर्क का प्रयास किय गया लेकिन बातचीत नहीं हो पायी, इस मामले में पीड़ित ने सीएम योगी और डीएम चंदौली का ध्यान आकृष्ट कराया है।