पीडब्ल्यूडी विभाग का सकलडीहा में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा भले कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

फोटो:तहसील जाने वाले मार्ग पर जलभरॉव

सकलडीहा, चन्दौली। पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भले कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ब्लॉक मुख्यालय से होकर तहसील जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले कई साल से जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है।
शिकायत और धरना प्रदर्शन के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री व सांसद से समस्या का समाधान करने की मांग किया है।
सकलडीहा तहसील और ब्लॉक जाने वाले मार्ग पर रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह शाम अधिवक्ता, राजस्व कर्मी, अधिकारी, से लेकर छात्र और आम नागरिक और महिलाये आती जाती है। ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर नाला की व्यवस्था नही होने पर सड़कों पर जलभरॉव की स्थिती बनी रहती है। ब्लॉक मुख्यालय तक नाला ढ़क्कन विहिन बनाकर छोड़ दिया गया है।
नाला के अभाव में ब्लॉक और तहसील मार्ग पर बरसात के दिनों में जलभरॉव की स्थिती हो जाती है। सुबह शाम आने जाने वाले राहगीर से लेकर छात्र और महिलाये जॉन जोखिम में डालकर जाने को मजबूर है। शिकायत और धरना प्रदर्शन के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है।
लम्बे समय से समस्या से जुझ रहे ग्रामीणों ने सड़क के दोनों तरफ ढ़क्कनदार नाला और सड़क मरम्मत की मांग सांसद व केन्द्रीय मंत्री से किया है। उधर सांसद के मिडिया प्रभारी हरवंश उपाध्याय ने समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हुए निदान का भरोसा दिया है।