जागरूकता रथ यात्रा निकाल समाज को दिलायेंगे पहचान: संजीव

जागरूकता रथ यात्रा निकाल समाज को दिलायेंगे पहचान: संजीव

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के नेतृत्व में कोर कमेटी के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती और पहचान दिलाने को लेकर चर्चा किया। 

फोटो: अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए

चंदौली। लोक सभा चुनाव से पूर्व अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की राष्ट्रीय कमेटी सामाजिक अधिकार और पहचान को लेकर एकजुट है। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के नेतृत्व में कोर कमेटी के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती और पहचान दिलाने को लेकर चर्चा किया। 

इस दौरान गोरखपुर से लखनऊ तक पूरे प्रदेश में देववंशी पटवा जागरूकता रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। अंत में पच्चीस सदस्यों की राष्ट्रीय कमेटी में चयनित पदाधिकारियों को मालाफूल व काशी-विश्वनाथ की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय कोर कमेटी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने कहा कि हम समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे। 

समाज के प्रत्येक व्यक्ति से डोर टू डोर कैम्पन करके उनको अधिकार और सम्मान व सहयोग करेंगे। गोरखपुर से वाराणसी, लखनऊ, राय बरेली सहित प्रदेश के हर जिलों में देववंशी पटवा जागरूकता रथ यात्रा निकालकर समाज को पहचान और अधिकार दिलायेंगे।

 वही राष्ट्रीय संरक्षक टीएन गुप्ता व राष्ट्रीय सचेतक विजय बहादूर पटवा ने कहा कि हम जाति को तोड़ने नहीं देंगे। समाज को जोड़कर सामाजिक और राजनैतिक पहचान दिलायेंगे। इसके पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा और राष्ट्रीय बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीताराम गुप्त ने समाज को शिक्षा के साथ रोजगार से जोड़ने का आवाहन किया। अंत में प्रदेश भर में नगर पंचायत चुनाव में सभासद के लिये लड़े कुल 55 उम्मीदवारों को सम्मान करने का निर्णय लिया गया।

 इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आरके सिंह, प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद, विजय गुप्ता, राजकुमार देववंशी,सुरेश लाल, आनंदी पटवा, प्रमोद देववंशी, विक्रम, पुरषोत्तम पटवा,ओमप्रकाश, अरविंद पटवा सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.